गाजियाबाद में 50 हज़ार का ईनामी कुख्यात मोनू चौधरी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

News

ABC NEWS: गाजियाबाद में कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी उर्फ विशाल को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लगभग 3.30 बजे थाना मुरादनगर में क्रॉस फायरिंग में मोनू चौधरी ढेर कर दिया गया.  मोनू चौधरी उर्फ़ विशाल पुत्र दीपक निवासी उखलारसी मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है. उस पर 50,000 रुपये का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था. वो पिछले दो महीनों में हुई 2 हत्याओं के मामलों में वांछित था. उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर समेत कुल 12 मामले दर्ज हैं. हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने उसके गिरोह के सदस्यों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विशाल पुत्र दीपक उखलारासी मुरादनगर गाजियाबाद (Ukhlarasi Muradnagar Ghaziabad) में पुलिस को देखकर भाग रहा था. उसने पुलिस पर फायर झोंके और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया. मोनू चौधरी पर हत्या, लूट, रंगदारी वसूलने औऱ गैंगस्टर एक्ट (gangster Act) के तहत मामले दर्ज थे. हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मोनू और उसके गिरोह के सदस्यों की 29 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.

मोनू चौधरी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था और पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. कई बार पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर उसे पकड़ने के लिए दबिश भी दी, लेकिन वह चकमा देकर निकल गया. पुलिस मुठभेड़ ऐसे वक्त हुई है, जब यूपी के नए डीजीपी विजय कुमार ने पदभार संभाला है. योगी सरकार के पिछले सात वर्षों के कार्यकाल में अब तक 1000 से ज्यादा पुलिस इनकाउंटर हो चुके हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media