धनतेरस पर झाड़ू ही नहीं 10 रुपये की ये चीज भी चमका सकती है भाग्य, पढ़ें उपाय

News

ABC News: धनतेरस के दिन से ही दिवाली की शुरुआत होती है. इस बार दिवाली पर्व 23 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा. इस दिन किए गए कुछ खास उपाय व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में इस शुभ कई चीजें खरीदने और कई चीजें न खरीदने की बात की गई है. इस दिन कुछ चीजों को खरीदना बेहद शुभ फलदायी माना जाता है. धनतेरस के दिन कहा जाता है कि झाड़ू खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.


बता दें कि झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. लेकिन झाड़ू के साथ-साथ धनतेरस के दिन नमक खरीदना भी शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन 10 रुपये का नमक का पैकेट अवश्य खरीद कर लाएं. इस दिन नमक खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और व्यक्ति के जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं रहती.

धनतेरस के दिन करें नमक के ये उपाय
– धनतेरस के दिन नमक खरीदना बहुत शउ फलदायी माना गया है. धनतेरस के दिन खरीदा गया नमक ही पूरा दिन किसी भी चीज में इस्तेमाल करने से व्यक्ति के धन में वृद्धि होती है और धन में बरकत होती है.
– घर की पूर्व और उत्तर दिशा के कोने में थोड़ा सा नमक एक कांच की कटोरी में रखने से घर की दरिद्रता दूर होती है. इतना ही नहीं, धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं.
– इस दिन खासतौर से घर में नमक के पानी का ही पोछा लगाने से विशेष लाभ होता है. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
– अगर पति-पत्नी के रिश्तों में खटास बनी हुई हैं, तो धनतेरस के दिन रात में सेंधा नमक या साबुत नमक का एक टुकड़ा बेडरूम में रखकर सो जाएं. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
– शास्त्रों में कहा गया है कि नमक शुक्र और चंद्र का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में नमक कभी भी लोहे या फिर स्टील के बर्तन में न रखें. ऐसा करने से चंद्र और शनि मिलकर परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. कहते हैं कि नमक को कांच के डिब्बे में ही रखना चाहिए.


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ABCNEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media