ABC NEWS: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन भाजपा वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक कुत्ता भी नही मरा.
जारी बयान मे ंकांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी. हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या किसी ने कोई क़ुर्बानी दी है? अब मल्लिकार्जुन खड़गे सिर्फ यहीं पर नहीं रुके. उनकी तरफ से राहुल गांधी के बयान का भी बचाव किया गया और सरकार पर कई तरह के सवाल उठा दिए गए.
उन्होंने कहा कि सरहद पर हमारे 20 जवान शहीद हो गए और 18 बार मोदी जी और चीन के शी जिनपिंग मिले, झूले पर बैठे. आप लोग मिल रहे हैं, पर अगर हम कहें चर्चा करो तो चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं. राजनाथ सिंह ने 1 पेज की स्टेटमेंट दी और स्टेटमेंट देकर चले गए. हम कह रहे हैं कि चर्चा करो, हमें भी बताओ देश को भी बताओ कि क्या हो रहा है, सरकार क्या कर रही है. खड़गे ने तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि बाहर तो शेर की तरह से बात करते हैं, लेकिन चलना चूहे जैसा है.