शामली में ISI एजेंट कलीम के घर पर सुबह सुबह एनआईए की दबिश, 4 घंटे की पूछताछ

News

ABC NEWS: आईएसआई एजेंट कलीम प्रकरण में एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मोहल्ला नौ कुआं रोड पर दबिश दी. कलीम के माता, पिता और अन्य परिजनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान कुछ सामान को भी टीम ने कब्जे में लिया है.कलीम का भाई फरार चल रहा है. माना जा रहा है कि मामले में अभी बड़ा खुलासा हो सकता है.

सुबह 4 बजे ही मोहल्ला नौ कुआं में दबिश से लोगों में खलबली मच गई. लोग एक दूसरे से टीम के बारे में जानकारी लेते नजर आए. कुछ लोगों से भी टीम ने कलीम और उसके भाई के बारे में जानकारी हासिल की है. मंगलवार को सुबह करीब 3:30 बजे एनआईए दिल्ली की टीम ने कोतवाली में आमद दर्ज कराई. इसके बाद कलीम के घर पर मोहल्ला नौ कुआं रोड पर दबिश दी गई. यहां पर टीम के सदस्यों ने करीब 4 घंटे तक कलीम के माता पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की.

दरअसल,एसटीएफ और पुलिस ने बीती 17 अगस्त को शामली के नौ कुआं रोड के रहने वाले कलीम को पकड़ा था. दावा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था. कलीम का भाई तहसीम भी आईएसआई के संपर्क में है. व्हाटस्एप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य स्थानों के फोटो भी भेजे थे. जांच में सामने आया था कि सहारनपुर का रहने वाला युसुफ समशी भी दोनों के संपर्क में रहकर फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था.

इस दौरान एक बैग और अन्य सामान को भी टीम ने कब्जे में ले लिया. फरार चल रहे आरोपी तहसीम के बारे में भी जानकारी हासिल की. इसके बाद टीम दिल्ली के लिए लौट गई. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एनआईए ने दबिश दी थी. कलीम के बारे में उसके परिजनों से जानकारी हासिल की.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media