कानपुर सेंट्रल स्टेशन से त्योहारों पर चलेंगी नई ट्रेनें, मार्ग भी बदला रहेगा

News

ABC NEWS: रेलवे ने दीपावली के त्योहार को लेकर नई ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी है. साथ ही रेल ट्रैक दोहरीकरण और नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी. रेलवे जनंसपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हरसंभव प्रयास कर रहा है.

उन्होंने बताया कि गोरखपुर-कोयंबटूर-गोरखपुर साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन (05303/05304) का संचालन आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक किया जाएगा. गोरखपुर से ट्रेन संख्या 05303 प्रत्येक शनिवार को पांच नवंबर तक चलेगी. इसी तरह कोयंबटूर से ट्रेन संख्या 05304 प्रत्येक मंगलवार को 11 अक्टूबर से आठ नवंबर तक संचालित होगी.

इस ट्रेन ठहराव कानपुर सेंट्रल और उरई में भी होगा. इसी तरह हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (02575/02576) सात अक्टूबर को गोरखपुर-हैदराबाद-गोमतीनगर लखनऊ तक ही जाएगी. गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी.

वहीं, उधना-बनारस-उधना साप्ताहिक ट्रेन संख्या (20961/20962) के संचालन का भी फैसला लिया गया है. यह ट्रेन बनारस से पांच अक्टूबर और उधना से 11 अक्टूबर से नियमित संचालित होगी. ट्रायल के तौर पर चार अक्टूबर को पहली बार ट्रेन उधना से चलकर पांच अक्टूबर को बनारस पहुंचेगी. ट्रेन इटावा, कानपुर के गोविंदपुरी व फतेहपुर होकर संचालित होगी.

बदले रास्ते से चलेंगी ये ट्रेनें

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, दौंड-मानमाड खंड में काश्ती से बेलवंडी स्टेशना के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण व सोलापुर मंडल के श्रीगोंडा रोड स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण पुणे लखनऊ एक्सप्रेस (12103) 11 से 18 अक्टूबर तक, कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12147) 11 अक्टूबर तक, पुणे-बनारस एक्सप्रेस (22131) 10 से 17 अक्टूबर तक, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (15030) आठ से 15 अक्टूबर तक, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (15029) छह से 13 अक्टूबर तक बदले मार्ग मनमाड-इगतपुरी-पनवेल-लोनावाला होकर संचालित होंगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media