ABC NEWS: कन्नौज के छिबरामऊ में सब्जी विक्रेता की हत्या कर शव खेत पर फेंक दिया. चेहरे पर नाखून और सिर पर चोट के निशान थे. सब्जी विक्रेता शुक्रवार सुबह से लापता थे. स्वजन ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.
मोहल्ला नई बस्ती जेरकिला निवासी 30 वर्षीय राशिद सब्जी विक्रेता थे. शुक्रवार सुबह 9:00 बजे घर से बाजार जाने की बात कह कर निकल गए थे. देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने तलाश की. स्वजन ने रिश्तेदारी, सब्जी विक्रेता के दोस्तों आदि जानकारी की. मगर उनके बारे में कोई सुराग नहीं लगा.
शनिवार सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों ने नगला दिलू रोड पर खेत में लगे ट्यूबवेल के पास खून से लथपथ सब्जी विक्रेता का शव देखा. यह घर से करीब दो किलो मीटर की दूरी पर था. ग्रामीणों ने सब्जी विक्रेता के स्वजन को इसकी जानकारी दी.
शव के चेहरे पर नाखून से खरोचने के निशान थे। सिर पर हमले किए जाने के निशान थे. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सब्जी विक्रेता की पत्नी सीमा ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.