ABC NEWS: रनियां थाने में हुई बलवंत की हत्या के मामले में शनिवार को लालपुर गांव पहुंचे सांसद अभी तक पट्टे की कार्रवाई नहीं होने से भड़क गए. पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने पहुंचे एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के सामने सांसद ने डीएम से अभी तक मजिस्ट्रेटी जांच तक शुरू न होने पर कड़ी नाराजगी. उन्होंने कहा- यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. हर चीज में पैसा चाहिए. उन्होंने डीएम के पीछे खड़े एसडीएम की तरफ इशारा करते हुए कहा, बहन जी मुझे बड़ा अफसोस है. ये खड़ा है पीछे आपके अफसर. बेइमान है. इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बलवंत की हत्या के बाद संसाद देवेंद्र सिंह भोले की मध्यस्थता में परिजनों और जिले के अफसरों के बीच वार्ता हुई थी. इसमें चार लाख रुपये की चेक परिजनों को देने के साथ ही मृतक की पत्नी व मां के नाम डेढ़- डेढ़ बीघा जमीन का पट्टा करने, विधवा पेंशन, एक आवास, व बच्चों की पढ़ाई के लिए ढाई हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने के आश्वासन पर समझौता हुआ था. इसके साथ ही मामले में एसडीएम मैथा को मजिस्ट्रेटी जांच भी सोंपी गई थी.
शनिवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के साथ गांव पहुंचे सांसद देवेंद्र सिंह भोले को परिजनों ने अभी तक पट्टा नहीं मिलने की जानकारी दी. इस पर सांसद अफसरों पर भड़क गए. उन्होने कड़ी नाराजगी जताने के साथ ही डीएम नेहा जैन से कहा कि चरमपर भ्रष्टाचार है, इसलिए यह हालत हुई है, कई बार आपसे कह चुका हूं, लेकिन कतई सुधार नहीं है.