कानपुर में MLC चुनाव के नतीजे आज: 30 मिनट देरी से शुरू हुई मतगणना, नतीजे भी देर से

News

ABC NEWS: आइटीआइ पांडु नगर में स्नातक व शिक्षक एमएलसी के मतों की गणना गुरुवार की सुबह आठ बजे से जारी है. शिक्षक एमएलसी के लिए परिणाम आने में समय अधिक लगने की संभावना है ऐसे में मतगणना के लिए शिफ्टवार कर्मचारी लगाए गए हैं जो मतगणना का कार्य निरंतर जारी रखेंगे. आइटीआइ में स्नातक व शिक्षक एमएलसी दोनों पदो के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल पर वोटों की ग‍िनती जारी है.MLC स्नातक और शिक्षक सीट के लिए मतगणना करीब 30 मिनट की देरी से मतगणना का कार्य शुरू हो सका है.

वहीं, हर एक टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंट भी मतगणना पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं. कमिश्नर डा. राज शेखर, डीएम विशाख जी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। जिस प्रत्याशी को 50 प्रतिशत वोट मिल जाएंगे. उसी की जीत पक्की हो जाएगी.

अलग-अगल कमरों में मतगणना
दोनों चुनाव की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गईं हैं. करीब 224 मतगणना कर्मी वोटों की गिनती में लगाए गए हैं. हर मतगणना केंद्र को सीसीटीवी से पूरी तरह कवर किया गया है. दोनों कमरों के बाहर बल्लियों के बीच से रास्ता बनाया गया है. स्नातक और शिक्षक पदों की मतगणना अलग-अलग कमरे में की जाएगी.

इस प्रकार होगी मतगणना
हर मेज में एक माइक्रोआब्जर्वर एक मतगणना पर्यवेक्षक और 2 सहायक मौजूद रहेंगे. प्रत्येक टेबल पर राउंडवार संबंधित मतदान केंद्र की मतपेटिका, मतपत्र लेखा और पेपरसील लेखा दी जाएगी.

मतपेटी, पेपरसील की जांच कर यह देखा जाएगा कि वह उसी मतदान केंद्र का मतपेटी है. मतपेटी से निकाले गए मतपत्रों की संख्या का मिलान मतपत्र लेखा से करने के बाद टेबल पर गिनती की जाएगी.

केंद्र के बाहर समर्थक
वैध मतपत्रों को अभ्यर्थीवार बंडल बनाकर प्रपत्र भरकर आरओ टेबल पर रखना है. हर उम्मीदवार प्रत्येक टेबल पर अपना एक एजेंट रख सकता है. समर्थक केंद्र के बाहर रहेंगे. एक कमरे में 56 कर्मी मतगणना करेंगे. 12 घंटे बाद शिफ्ट बदलने पर कर्मी भी दूसरे आ जाएंगे। ​गिनती लगातार चलती रहेगी बीच में रोकी नहीं जाएगी.

50 परसेंट वोट पाने वाला होगा विजेता
शिक्षक एमएलसी चुनाव में कानपुर नगर, उन्नाव, कानपुर देहात में5599 पुरुष और 30379 महिलाओं ने मतदान किया. वहीं शिक्षक एमएलसी में 8417 पुरुष, 5104 महिलाओं ने मतदान किया. शिक्षक में जिस प्रत्याशी को 6762 वोट मिलेंगे तो विजेता होगा.

उसी तरह स्नातक में 41690 वोट मिलने वाला विजेता घोषित होगा. यदि प्रथम राउंड की मतगणना में किसी भी प्रत्याशी को इतने मत नहीं मिलते हैं तो दूसरी वरीयता के वोट के लिए फिर से मतगणना होगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media