ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर में बढ़ती गर्मी ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को हैलट ओपीडी में पर्चा बनवा रहे दो मरीज गर्मी से बेहोश हो गए. चेहरे पर पानी की छीटें मारकर उन्हें होश में लाया गया. हैलट अस्पताल की ओपीडी और पर्चा ब्लाक में हर दिन की तरह गुरुवार को भी मरीजों और तीमारदारों की भीड़ जमा रही.
गर्मी के चलते ओपीडी और पर्चा ब्लाक में मरीज दिनेश(किदवई नगर) और आरतीदेवी (महेश्वरी मोहाल) अचानक बेहोश हो गईं तो हड़कम्प मच गया है. हैलट इमरजेंसी से डॉक्टरों की टीम बुलाकर तत्काल स्ट्रेचर से ले जाकर उन्हें भर्ती किया गया है. महिला को कार्डियक समस्या देख उसे एलपीएस कार्डियोलाजी रेफर कर दिया गया है. ओपीडी में मेडिसिन हेड डॉ.एसी गुप्ता और डॉ. ललित कुमार के चैम्बर के बाहर मरीजों की लाइनें भी लगीं रहीं.