ABC NEWS: (भूपेंद्र तिवारी) कानपुर के मंधना स्थित रामा अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आज सुबह अचानक आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया तीमारदार अपने-अपने मरीजों को निकालने लगे जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया. आननफानन में वार्डों में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया. इस दौरान अस्पताल प्रशासन आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करता रहा. आग नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में में लगी. पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
देखते ही देखते आग आइसीयू व एनआइसीयू वार्ड तक पहुंच गयी. वहीं गंभीर मरीजों को अस्पताल प्रशासन व तीमारदार एंंबुलेंस से हास्पिटल की लखनपुर ब्रांच ले जा रहे हैं. आग की लपटों के चलते पूरे परिसर में धुआं भर गया जिससे वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. आइसीयू व एनआइसीयू में भर्ती कई मरीजों को गंभीर हालत में वहां से बाहर निकाला गया.
पूरे अस्पताल परिसर को खाली कराने के साथ ही आइसीयू व एनआइसीयू वार्ड भी खाली करा दिए गए. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सूचना देने के 45 मिनट बाद तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. अस्पताल प्रबंधन और मरीजों के तीमारदार काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाल रहे हैं.
शॉर्ट सर्किट से फॉल सीलिंग में आग लगी
सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. वहां मौजूद मरीज, तीमारदारों की भीड़ को अनाउंसमेंट करके बताया गया कि किसी भी तरह का खतरा नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है. शॉर्ट सर्किट से फॉल सीलिंग में आग लगी थी. इससे पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था. पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है. बिठूर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है.
मरीजों को बाहर लेकर भागे तीमारदार
आग और धुआं देख तीमारदार अपने-अपने मरीजों को स्ट्रेचर व पैदल लेकर बाहर की ओर भागे. पल भर में अस्पताल में मौजूद सैकड़ों मरीज और तीमारदार बाहर आ गया. अस्पताल प्रबंधन और स्टूडेंट भी बिल्डिंग छोड़कर बाहर निकल आए. ओपीडी से लेकर वार्ड में धुआं भर गया. आग की लपटें और धुआं देखकर मरीज और तीमारदार अस्पताल से बाहर भागकर खुद को सुरक्षित किया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया.