ABC NEWS: मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर सरकारी प्रॉपर्टी को आग के हवाले कर रहे हैं. इतना ही नहीं मराठा आंदोलनकारियों ने बीड जिले के माजलगांव में अजित पवार गुट के एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके का बंगला भी फूंक दिया है. इस दौरान बंगले में खड़ीं 8 से 10 टू-व्हीलर भी जलकर खाक हो गईं.
बताया जा रहा है कि घटना के समय पुलिस बल मौके पर मौजूद था, लेकिन पथराव और उसके बाद आक्रामक भीड़ के कारण पुलिस बल कम पड़ गया. इस घटना पर विधायक प्रकाश सोलंके का भी बयान आया है. सोलंके ने कहा है कि जिस वक्त हमला हुआ वह अपने बीड वाले घर के अंदर ही थे. हालांकि, इस हमले में मेरे परिवार या स्टाफ का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ. हम सभी लोग सही सलामत हैं, लेकिन इस घटना से प्रॉपर्टी का बड़ा नुकसान हुआ है.
नगर परिषद की बिल्डिंग भी फूंकी
विधायक प्रकाश सोलंके के घर को आग लगाने के बाद आंदोलनकारियों ने माजलगांव नगर परिषद की बिल्डिंग में भी आग लगा दी. इस घटना से इमारत को भारी नुकसान हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि नगरपरिषद दफ्तर के दस्तावेज भी इस आगजनी में खाक हो गए होंगे. मराठा आरक्षण को लेकर लगातार जारी पथराव और आगजनीकी घटनाओं के कारण नांदेड़ में स्टेट ट्रांसपोर्ट (ST) बस सेवा दो दिनों के लिए बंद हो गई. गाड़ियों को जिले के डिपो में खड़ा कर दिया गया. दूर जाने वाली यात्राएं रद्द कर दी गई हैं.
टायर जलाकर जाहिर किया गुस्सा
प्रदर्शकारियों ने को हिंगोली में रास्ते पर टायर जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. आंदोलनाकिरयों ने बहुत सारी जगहों पर चक्काजाम भी किया, जिसमें हिंगोली के वसमत सहित कई इलाके शामिल हैं. इन घटनाओं को देखते हुए सोलापुर बस डिपो ने मराठवाड़ा रीजन में जानेवाली सभी बसों और यात्राओं को सस्पेंड कर दिया है. आंदोलन के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की टंकी पर चढ़ गए प्रदर्शनकारी
इन प्रदर्शनों के बीच मराठा आरक्षण का विरोध करने पर महाराष्ट्र के धुले में भाजपा नेता रामदास कदम, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की प्रतिमाओं को जूते मारे. गुस्साए मराठा आंदोलनकारियों ने नारेबाजी भी की. इसी तरह परभणी जिले में मानोली के पास तहसीलदार की गाड़ी पर मराठा आंदोलनकारियों ने पथराव किया, जिसमें उनकी गाड़ी को बड़ा नुकसान हुआ. इस दौरान बहुत सारे प्रदर्शनकारी पानी की टंकी पर चढ़ गए, जिन्हें समझाने के लिए तहसीलदार वहां पहुंचे, लेकिन वहां पर आंदोलनकारी और अधिकारीयों के बीच बहस हो गई. इसी तरह सोलापुर में कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ज्ञानेश्वर म्हेत्रे को सोलापुर सरकारी रेस्ट हाउस में मराठा समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और जोरदार नारेबाजी की.