ABC News: उज्जैन की तरह कानपुर में भी भगवान महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई. यह यात्रा कुछ वैसी ही थी, जैसी उज्जैन में निकाली जाती है. मौका था श्री बाबा दिल्लेश्वर नवयुवक मंडल के वार्षिकोत्सव का.
कमला टावर स्थित सालासर मंदिर के सामने से निकाली गई यात्रा में भगवान महाकाल का श्रृंगार कर पूजन किया गया. इसके बाद डोली पर महाकाल को विराजमान कर श्रद्धालु अपने कंधे पर रखकर निकले. उज्जैन की तरह निकली इस यात्रा को लेकर हर कोई भक्ति भावना से अभिभूत दिखा.
महाकाल के जयघोष के साथ ही यात्रा में 151 महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर निकलीं. यात्रा में गणेशजी, बांके बिहारी की झांकी भी आकर्षण का केेंद्र रहीं. महाकाल की पालकी यात्रा जिस रास्ते से निकली, वहां पर पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया गया. इस दौरान महाकाल की भक्ति से जुड़े भजनों की रसवर्षा होती रही. आई आई पालकी बाबा महाकाल की, तेरी होवे जय-जयकार, मेरे उज्जैन के महाकाल, महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही हैं आदि भजनों पर भक्त पूरी तरह से भाव विभोर दिखाई दिए.
पालकी यात्रा मे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, जतिन कुमार गौड़, शिवम गुप्ता, रघुवंश द्बिवेदी, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, यश ओमर, आयुष्मान सोनकर, सिद्धार्थ गुप्ता, शिवम जायसवाल, उत्कर्ष अग्रवाल आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी