सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, वित्त वर्ष के पहले दिन ₹92 तक की राहत

News

ABC NEWS: आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2023 एलपीजी (LPG) की कीमतों में राहत मिली है. एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना और अहमदाबाद से अगरतला तक करीब 92 रुपये तक सस्ता हो गया है. नए रेट आज ही अपडेट हुए हैं। एलपीजी के रेट में यह राहत केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को मिली है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें पिछले महीने एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए. वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे.

1 अप्रैल 2023 को  इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर

श्रीनगर    1219
दिल्ली    1103
पटना    1201
लेह    1340
आईजोल    1255
अंडमान    1179
अहमदाबाद    1110
भोपाल    1118.5
जयपुर    1116.5
बेंगलुरू    1115.5
मुंबई    1112.5
कन्या कुमारी    1187
रांची    1160.5
शिमला    1147.5
डिब्रूगढ़    1145
लखनऊ    1140.5
उदयपुर    1132.5
इंदौर    1131
कोलकाता        1129
देहरादून    1122
विशाखापट्टनम    1111
चेन्नई    1118.5
आगरा    1115.5
चंडीगढ़    1112.5
LPG गैस पर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 9.6 करोड़ परिवार पर सीधा असर
स्रोत: IOC

घरेलू सिलेंडर के विपरित कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे. एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहा था. आज इसकी कीमत घटकर 2028 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 225 रुपये की राहत मिली है. वह भी तब, जब 1 मार्च 2023 को एक झटके में ही कॉमर्शियल के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media