टी20 विश्व कप में कोहली ने अपने नाम किया यह ‘विराट’ रिकॉर्ड, बने पहले बल्लेबाज

News

ABC News: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने इस साल खेले जा रहे टी20 विश्व कप में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.  कोहली टी20 वर्ल्ड के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस खबर को लिखने तक विराट ने कुल 1024 रन बना लिए हैं. इससे पहले पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1016 रन के साथ नंबर वन पर मौजूद थे.

विराट ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 23 पारियों में अपने नाम कर लिया है. जबकि, महेला जयवर्धने ने 1016 रन बनाने के लिए 31 पारियों का सहारा लिया था. महेला जयवर्धने का औसत 39.07 का रहा. वहीं, विराट कोहली ने 85 से ज़्यादा के औसत से इन रनों का आंकड़ा छुआ है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी 921 रनों के साथ नंबर चार पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा से उपर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ क्रिसे गेल 965 रनों के साथ नंबर तीन पर हैं. रोहित शर्मा अब तक टी20 विश्व कप में कुल 34 पारियां खेल चुके हैं, वहीं क्रिस गेल ने कुल 31 पारियों में ये रन बनाए हैं. वहीं, लिस्ट में नंबर पांच पर पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान मौजूद हैं. दिलाशन ने कुल 34 पारियों में 897 रन बनाए हैं. टी20 विश्व कप 2022 में अब तक विराट कोहली ने शानदार परफॉर्म किया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट के बल्ले से 62* रनों की पारी निकली थी. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उनका बल्ला कुछ शामोश दिखाई दिया था. अफ्रीका के खिलाफ विराट 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media