कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद गहराया, गाड़ी को किया गया टारगेट, ट्रकों पर पथराव

News

ABC News: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद बड़ा होता जा रहा है. दोनों तरफ से वाहनों को टारगेट किया जा रहा है. कर्नाटक में महाराष्ट्र की गाड़ियों पर हमले के विरोध में महाराष्ट्र के पुणे में शिव सैनिकों ने भी मंगलवार (6 दिसंबर) को कर्नाटक की सरकारी बसों पर कालिख पोती है. इस मामले पर एनसीपी चीफ शरद पवार  ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का कहा है.

मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी के बागेवाड़ी में प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक रक्षण वेदिके के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के ट्रकों पर पथराव किया. इस मामले में पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. उधर, तनाव की आशंका के चलते महाराष्ट्र के दो मंत्रियों ने बेलगावी दौरा निरस्त कर दिया. इस बीच, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि राज्य और उसके लोगों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी. बागेवाड़ी में कर्नाटक रक्षण वेदिके के कार्यकर्ताओं ने उन ट्रकों को रोका जिन पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगी थी. एक ट्रक पर पथराव किया गया. कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर धरना-प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पुलिस ने कुछ को हिरासत में ले लिया.

महाराष्ट्र के साथ बढ़ते सीमा विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दोनों राज्यों की जनता से कहा है कि वे सद्भाव न बिगाड़े. राज्य की सीमाओं और अन्य राज्यों में कन्नड़ भाषियों के हितों की रक्षा के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध है. बोम्मई ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सीमा विवाद को लेकर कानूनी जंग में कर्नाटक की जीत होगी, क्योंकि राज्य का रुख कानूनी व संवैधानिक दोनों दृष्टि से है. हमें विश्वास है कि हम कानूनी लड़ाई जीतेंगे. इसलिए चुनाव के लिए इसे मुद्दा बनाने का कोई सवाल ही नहीं है. हम राज्य की सीमाओं और अपने लोगों और महाराष्ट्र, तेलंगाना और केरल में रहने वाले कन्नड भाषियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.इस मामले को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से बात की है.

उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की और बेलगावी के पास हिरेबगवाड़ी में हुई घटनाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. इस मामले पर मंगलवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच में सीमा विवाद कई सालों से है. इसलिए जब भी कभी सीमा विवाद मामले पर वहां कुछ भी घटता है तो मुझे कॉल आता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवार ने एक मैसेज पढ़कर सुनाया कि सीमा विवाद मामले पर यहां स्थिति गंभीर है. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री आगे आकर इस मामले में कोई ठोस निर्णय लें. महाराष्ट्र के लोगों पर हमला हो रहा है. गाड़ियों को टारगेट किया जा रहा है और दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है. शरद पवार ने कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री ने वहां के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. सीमा पर आने जाने वाले वाहनों को लेकर एक बड़ी परेशानी बनती दिखाई दे रही है. जिस तरह से वहां हमला किया गया और घटना घट रही हैं ये बेहद गंभीर है. अगर अगले 24 घंटों में हालात नहीं सुधरते हैं तो आगे जो कुछ भी होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र और कर्नाटक सरकार की होगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media