Kanpur: गंगा बैराज के पास चेतावनी बिंदु पर पहुंचा जलस्तर, डीएम ने किया निरीक्षण

News

ABC News: कई दिनों से हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. डीएम विशाख जी ने मंगलवार को गंगा बैराज स्थित सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने अफसरों को अलर्ट करते हुए बैराज में जलस्तर के संबंध में जानकारी ली.

अधिशासी अभियंता के मुताबिक डाउन स्ट्रीम 112.19 मीटर और बैराज से 103598 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. डीएम ने जलस्तर और पानी छोड़े जाने पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. नदियों के बढ़ रहे जलस्तर को लेकर प्रशासन ने सभी राहत चौकियों को अलर्ट कर दिया. वहीं गंगा का जलस्तर 114 मीटर होगा तो शहर की तरफ रानी घाट पर बसे दो दर्जन घरों में पानी घुस जाएगा. कटरी की तरफ एक दर्जन गांव डूब जाएंगे. गांव में नदियों का पानी घुसने से लोगों को कैसे राहत दी जाए, इसके लिए चौकियां स्थापित कर दी गई हैं. डीएम विशाख जी ने बताया कि तहसील व सिंचाई विभाग की टीम लगातार निगाह रखे. पानी बढ़ने की जानकारी तत्काल दी जाए. जरूरत पड़े तो गांवों को खाली कराकर राहत कैम्प में ग्रामीणों को रुकवाया जाए.
यहां बनाई गईं राहत चौकियां
सदर : गंगा बैराज बंधा, मन्नीपुरवा पुराना कानपुर, सम्भरपुर बाढ़ चौकी बंधा, जागेश्वर मंदिर मैनावती रोड, भौंती, प्रतापपुर
घाटमपुर : बरनाव, जगदीशपुर, पडरीलालपुर (रिंद नदी), रामपुर, हरदौली, काख्टर, अकबरपुर बीरबल, गडाथा, कटरी, कोटरा, मउनख्त (यमुना नदी), बेंदा, निमधा, हरबसपुर, बरीपाल, नंदना (नोन नदी)
बिल्हौर : नानामऊ, बिल्हौर ब्लाक परिसर, मकनपुर पंचायत घर, ककवन, रहीमपुर विषधन, शिवराजपुर, दलीप नगर, चौबेपुर ब्लाक परिसर, बिरतियान
नर्वल : बिरसिंहपुर, कुदौली, डोमनपुर

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media