कानपुर वार्ड आरक्षण लिस्ट जारी:7 दिन में लगा सकते हैं आपत्ति

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी )लंबे समय बाद कानपुर नगर निगम की वार्ड आरक्षण लिस्ट शासन ने जारी कर दी है. पार्षदों और पार्टियों को लंबे समय से आरक्षण लिस्ट के आने का इंतजार था. लिस्ट जारी होने के बाद वार्डों में प्रत्याशियों को लिस्ट फाइनल की जा सकेगी. इसके बाद मेयर और चेयरमैन की सीटों के आरक्षण की सूची जारी की जाएगी.

110 वार्डों की लिस्ट जारी की गई

कानपुर नगर निगम के सभी 110 वार्डों के लिए आरक्षण की सूची शुक्रवार को जारी की गई. सूची पर एक हफ्ते में आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद फाइनल सूची जारी होगी। माना जा रहा है कि आरक्षण की फाइनल सूची आने के साथ ही चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो जाएगी.

इस प्रकार है प्रस्तावित आरक्षण
वार्ड संख्या-वार्ड नाम- आरक्षित श्रेणी

1-लक्ष्मीपुरवा-पिछड़ा वर्ग
2-गोविन्द नगर हरिजन बस्ती-महिला
3-चुन्नीगंज-अनारक्षित
4-ग्वालटोली-अनारक्षित
5-जवाहर नगर-अनारिक्षित
6-भन्नानापुरवा- महिला
7-निराला नगर-पिछड़ा वर्ग
8-मसवानपुर-पिछड़ा वर्ग महिला
9-रविदासपुरम-पिछड़ा वर्ग महिला
10-बेनाझाबर-अनु जाति महिला
11-सफीपुर-पिछड़ा वर्ग महिला
12-चकेरी-पिछड़ा वर्ग महिला
13-पुराना कानपुर-पिछड़ा वर्ग
14-सब्जीमण्डी किदवई नगर-अनु जाति महिला
15-मकराबर्टगंज-अनारक्षित
16-जूही- महिला
17-नारामऊ-अनुजाति महिला
18- उस्मानपुर- अनु जाति महिला
19-कल्यानपुर (दक्षिणी)-अनुजाति महिला
20-फजलगंज-अनु जाति
21-खाडेपुर-अनु जाति
22-हंसपुरम आवास विकास-अनु जाति
23-कल्यानपुर आ०वि०-अनु जाति
24-कृष्णा नगर-अनु जाति
25-नवीन नगर काकादेव-अनु जाति
26-गांधीग्राम-अनु जाति
27-नानकारी-अनु जाति
28- हरजेन्दर नगर-अनु जाति
29-ओमपुरवा-पिछड़ा वर्ग
30-अम्बेडकर नगर काकादेव-अनारक्षित
31-सनिंगवा-महिला
32- रायपुरवा- अनारक्षित
33- विजय नगर- पिछड़ा वर्ग
34- रतनलाल नगर- अनारक्षित
35-कल्यानपुर (उत्तरी)-अनारक्षित
36- अजीतगंज-महिला आरिक्षित
37-अशोक नगर- अनारिक्षित
38-जूही हमीरपुर रोड- अनारक्षित
39- ट्रान्सपोर्ट नगर- अनारक्षित
40-विष्णुपुरी-अनारक्षित
41-हंसपुरम-महिला
42-परमट-अनारक्षित
43-नवाबगंज- पिछड़ा वर्ग
44-ख्योरा-महिला
45-विश्व बैकं बर्रा- महिला
46-यशोदा नगर पूर्वी-महिला
47-देहली सुजानपुर-अनारक्षित
48-गोविंद नगर दक्षिण-महिला
49-गाँधी नगर-अनारक्षित
50-पनकी-महिला
51-बर्रा- पिछड़ा वर्ग
52-गीता नगर-अनारक्षित
53-सरायमीता-महिला
54-विनायकपुर-अनारक्षित
55-गुजैनी कालोनी-महिला
56-अनवरगंज-अनारक्षित
57-स्वराज्य नगर, पनकी-महिला
58-तिवारीपुर-अनारक्षित
59-सीसामऊ उत्तरी-अनारक्षित
60-रावतपुर-महिला
61-तिलक नगर-अनारक्षित
62-स्वर्ण जयन्ती विहार-अनारक्षित
63-नौबस्ता पूर्व-महिला
64-सर्वोदय नगर-अनारक्षित
65-नौबस्ता पश्चिमी-पिछड़ा वर्ग
66-पशुपति नगर-अनारक्षित
67-बर्रा पश्चिमी-अनारक्षित
68-राजीव नगर, नौबस्ता-महिला
69-सरोजनी नगर-अनारक्षित
70-कर्रही-पिछड़ा वर्ग
71-सीसामऊ दक्षिणी-पिछड़ा वर्ग
72-दबौली- महिला
73-जाजमऊ दक्षिणी- पिछड़ा वर्ग
74-श्याम नगर-महिला
75-सूटरगंज-अनारक्षित
76-हरवंश मोहाल-अनारक्षित
77-बर्रा पूर्वी-अनारक्षित
78-सिविल लाइन्स-अनारक्षित
79-चटाई मोहाल-अनारक्षित
80-बाबूपुरवा कालोनी-महिला
81-कौशलपुरी-अनारक्षित
82-जरौली-महिला
83-दलेलपुरवा-पिछड़ा वर्ग महिला
84-जूही कलां- पिछड़ा वर्ग
85-लाजपत नगर-अनारक्षित
86-काकादेव-अनारक्षित
87-बिनगवां-पिछड़ा वर्ग
88-बसन्त विहार-महिला
89-कोपरगंज-अनारक्षित
90-दानाखोरी-अनारक्षित
91-हरिहर नाथ शास्त्रीनगर-पिछड़ा वर्ग
92-किदवई नगर दक्षिणी-अनारक्षित
93-गोविन्द नगर उत्तरी-अनारक्षित
94-अनारक्षित-पटकापुर
95-यशोदा नगर पश्चिमी-महिला
96-जाजमऊ उत्तरी-महिला
97-बेकनगंज-पिछड़ा वर्ग महिला
98-महेश्वरी मोहाल-अनारक्षित
99-चन्दारी-महिला
100-किदवई नगर उत्तरी-अनारक्षित
101-चौक सर्राफा-अनारक्षित
102-बेगमपुरवा-पिछड़ा वर्ग महिला
103-परेड-अनारक्षित
104-जनरलगंज-अनारक्षित
105-बाबूपुरवा-अनारक्षित
106-कलक्टरगंज-अनारक्षित
107-चमनगंज-अनारक्षित
108-तलाक मोहाल-अनारक्षित
109-नाजिरबाग-अनारक्षित
110-कर्नलगंज-अनारक्षित

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media