ABC News: गोविंदनगर में विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पर हमले के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने पूरी मार्केट को बंद कर दिया. व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर जोनल ऑफिस में ज्ञापन भी सौंपा. व्यापारियों के मुताबिक ठेली-रेहड़ी वाले दुकानें के आगे कब्जा करते हैं और कुछ कहने पर व्यापारियों से अभद्रता करते हैं.
विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मल्होत्रा ने बताया कि मंगलवार रात को व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिन दुआ पर फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले विशाल प्रजापति ने हमला कर दिया था. अध्यक्ष को चाकू मारने जा रहा था, लेकिन अन्य व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया. व्यापारियों की तहरीर पर हमलावर को अरेस्ट कर लिया. विद्यार्थी मार्केट पार्क से सटकर फास्ट फूड का ठेला लगाने वाला विशाल पार्क की रेलिंग काटकर पार्क के हिस्से को कब्जा करना चाहता था. जिसका व्यापार मंडल अध्यक्ष ने विरोध किया. इस पर विशाल अध्यक्ष सचिन दुआ पर हमलावर हो गया. गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बुधवार को सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने एकत्रित होकर नगर निगम जोनल ऑफिस-5 का घेराव किया. जोनल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई कि विद्यार्थी मार्केट को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाए. आगे इस प्रकार की घटना होने पर नगर निगम की जिम्मेदारी होगी.