Kanpur: जुलूस ए मोहम्मदी में गूंजे या रसूलल्लाह के नारे, अकीदतमंदों ने की शिरकत

News

ABC News: हजरत मोहम्मद साहब की यौमे विलादत पर रविवार को परेड ग्राउंड से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. इस जुलूस में लाखों अकीदतमंदों ने शिरकत की. जुलूस का हर कदम पर फूलों की पंखुड़ियों से इस्तकबाल किया गया. मेट्रो निर्माण के कारण जुलूस इस बार परेड पुस्तक बाजार गेट से रवाना हुआ.

जुलूस का नेतृत्व करने वाली संस्था जमीअत उलमा ए हिंद की कदीमी जीप सबसे आगे लोगों को मुबारकबाद देते चल रही थी. इसके बाद कुछ तंजीमों की गाड़ियां थीं. इन पर बैठे लोग सलातो सलाम का नजराना पेश करते चल रहे थे. जुलूस में बड़ी संख्या में सब्ज हिलाली परचम शामिल थे. जुलूस परेड पुस्तक बाजार से निकलकर एकता चौराहा से होता हुआ नई सड़क की ओर रवाना हो गया. यहां से जुलूस पेंच बाग, दादा मियां चौराहा, अमीन गंज, तलाक महल रोड, कंघी मोहाल,मोहम्मद अली पार्क, बांसमण्डी चौराहा, गुरुद्वारा लाटूश रोड, मूलगंज चौराहा, हसरत मोहानी रोड, गिलिश बाजार, प्रयाग नरायण शिवाला, संगम लाल तिराहा, राम नरायण बाजार पटकापुर, कुरसवा होते हुए फूलबाग पहुंचा. जुलूस में जमीअत उलमा के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासिमी, डॉक्टर हलीम उल्ला खां, मुफ्ती साकिब मिस्बाही, हाफिज मामूर अहमद जामई रहे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media