Kanpur: लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, देर रात हुआ था झगड़ा

News

ABC News: बिधनू मझावन चौकी क्षेत्र के गुरुपुरवा गांव में शनिवार शाम से लापता मजदूर का शव रविवार सुबह बांस के पेड़ पर शर्ट के फंदे से लटका मिला. घुटनों जमीन पर टिके होने से घरवालों ने हत्या के शव लटकाने की आशंका जताई है और गांव के युवक पर आरोप लगाया है. पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की है. रात में गांव के बाहर दो लोगों से उसका झगड़ा होने की भी जानकारी मिली है.

गुरुवपुरवा निवासी स्वर्गीय श्रीकिशन रैदास का 22 वर्षीय छोटा बेटा अरबिंद मजदूरी करता था. मां शिव देवी ने बताया कि शनिवार शाम को अरबिंद कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था. पूरी रात घर न आने पर सुबह वह बड़े बेटे धर्मेंद्र संग उसे तलाश रही थी. तभी गांव के बाहर एक बांस की कोठी के पास बांस के पेड़ से उसका शव लटका होने की सूचना मिली. ग्रामीणों संग मौके पर पहुंचे परिजन ने देखा कि अरबिंद का शव उसकी शर्ट और बनियान से लटक रहा था. शर्ट और बनियान को आपस में गांठ लगाकर फंदा तैयार किया था. जिससे बांस के पेड़ में करीब चार फीट की ऊंचाई पर गांठ बांधकर गले से फंदा कसा हुआ था. बड़े भाई धर्मेंद्र का आरोप है कि शनिवार दोपहर से गांव के विशाल सिंह चन्देल भाई को साथ ले गए थे. पूरे दिन दोनों ने खूब शराब पी थी. शराब पीने के बाद गांव के बाहर विशाल और अरबिंद के बीच विवाद हो गया था. जिसपर विशाल ने कंट्रोल रूम पर अरबिंद के फांसी लगाने की जानकारी दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस को अरविंद वहीं मिला था, जिसपर पुलिस ने दोनों को डांटकर घर भेज दिया था. आरोप है कि शाम को विशाल फिर से तमंचा लेकर उनके दरवाजे आया था. जहां फिर से अरबिंद से गली गलौज हुई थी. सभी ने समझकर दोनों को शांत कर दिया था. कुछ देर बाद अरबिंद कुछ देर बाद आने की बात कहकर घर से फिर निकल गया था. जिसके बाद वह रार को घर नहीं लौट. थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media