ABC News: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर तरफ विविध आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में मोतीझील में युग दधीचि देहदान संस्थान की तरफ से पांच सौ फीट के पत्र पर श्री राम नाम का लेखन कार्य किया गया.
युग दधीचि देहदान संस्थान के संयोजक मनोज सेंगर ने बताया कि पांच सौ फिट के पत्र पर पांच लाख बार श्रीराम का नाम लेखन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह पत्र उन कारसेवकों को समर्पित है, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहूति दी. यह उनके संघर्ष का प्रतीक स्वरूप है.
मोतीझील में किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीराम का नाम लेखन किया. पांच लाख नाम लिखने के बाद इस 500 फीट के पत्र को लेकर संस्थान पदाधिकारी अयोध्या जाएंगे. इस आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुत्री नंदिता मिश्रा, दामाद सुमित के साथ पूर्व महापौर जगतवीर सिंह द्रोण समेत अन्य लोग शामिल हुए.