ABC News: राधाष्टमी का उत्साह कानपुर में कई जगह देखने को मिला. मंदिरों से लेकर गणेश पांडालों में राधाष्टमी में बधाईयां गूंजी. इस दौरान राधा रानी का श्रृंगार कर उन्हें नवीन वस्त्र पहनाए गए. भजनों की रसवर्षा में श्रद्धालु भी पूरी तरह से सराबोर दिखाई दिए.
राधाष्टमी पर लाठी मोहाल स्थित हजारी लाल मंदिर में अभिषेक पूजन किया गया. यहां पर पंडित रामकुमार बाजपेयी ने राधा रानी का गंगाजल, शक्कर, घी, दही, शहद, पंचामृत आदि से अभिषेक किया. यही नहीं, मूल मे प्रकट होने की वजह से कई तीर्थों का जल, 27 प्रकार की वनस्पति एवं जडी बूटी को घट मे स्थापित कर वैदिक मंत्रों द्वारा मूल शान्ति का विधान भी सम्पन्न किया गया. इसके बाद राधाजी को नए वस्त्र धारण कराए गए और इत्र आदि लगाकर श्रृंगार किया गया. राधाजी को रजत सिंहासन पर विराजमान कर मंगला आरती की गई.
वहीं, लाठी मोहाल में राधे राधे बाल संघ के गणेश उत्सव में भी राधाष्टमी का उल्लास देखा गया. सुबह गणेश सहस्त्रार्चन के साथ यहां पर राधारानी के विग्रह का अभिषेक किया गया. उसके बाद पांडाल में उन्हें विराजमान कराकर आरती की गई. शाम को बधाई उत्सव आयोजित हुआ, जिसमें मुकुल बंधुओं ने अपने भजनों की रसवर्षा में श्रद्धालुओं को पूरी तरह से सराबोर कर दिया. ‘बरसाने में बाजत बधाई कीरत में लाली हे जायी’, ‘मैंने सुना है वहां लाली हुई जाकर दर्शन पाऊंगी बधाई लेकर आऊंगी’, ‘हे लाडली सुध लीजिए हमारी हे राधा रानी श्यामा प्यारी’ आदि भजनों के माध्यम से राधारानी की महिमा का बखान किया गया.
इस दौरान श्रद्धालुओं पर मेवा, टॉफी, बिस्किट, खिलौनो आदि की बरसात की गई. यहां पर विजय राठौर, शरद बाजपेयी, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, सन्तोष राठौर, अनिल गुप्ता, सरोज राठौर, नेहा बाजपेयी, मीनू गुप्ता, कोमल गौड़, अनु बाजपेयी, सारिका तिवारी, अर्चना बाचपेयी, बबीता अग्रवाल आदि मौजूद रहीं.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी