ABC News: कर्नलगंज और किदवईनगर के बाद अब रावतपुर में देह व्यापार कराने वाला स्पा सेंटर पकड़ा गया है क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने स्पा पर छापा मारकर, संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें तीन युवतियां हैं आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर शनिवार की दोपहर एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला और एसीपी स्वरूपनगर बृज नारायण सिंह की टीमों ने रावतपुर पुलिस के साथ मसवानपुर चौराहा स्थित अर्बन स्पा एंड मसाज सेंटर पर संयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस को मौके से दो युवक और तीन युवतियां मिलीं, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि कानपुर देहात के मंगलपुर निवासी प्रशांत कुमार स्पा सेंटर का संचालन कर रहा था. उसने मौका पाकर भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. जबकि दूसरे पकड़े गए युवक की शिनाख्त कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र के गांव बढेड़ी निवासी उदित के रूप में हुई. पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि वह स्पा सेंटर में काम करती हैं. मसाज करने के अलावा ग्राहकों को फोन कर यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देना उनका काम है. मसाज के बदले ग्राहकों से एक हजार रुपए जमा कराया जाता था. कमरे के अंदर क्या होता था, इसकी जानकारी उसे नहीं है. पुलिस ने तीनों युवतियों को पीड़ित माना है. एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि देह व्यापार होने पर कार्रवाई की गई थी. स्पा सेंटर में देह व्यापार होने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं. आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं. इसी आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.