ABC News: कानपुर में एक पुजारी के मंदिर के अंदर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंदिर के अंदर घंटे से लटककर पुजारी ने सुसाइड की है. पुजारी ने मंदिर में लगे साउंड बॉक्स में आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम भी लिखे हैं. रविवार को जब लोग मंदिर पूजा करने पहुंचे तो पुजारी का शव कुंडे से लटका मिला.
वहीं, मंदिर में रखे साउंड सिस्टम में चंदन से लिखा था- ”सुशील, राजेश और सुनील की वजह से आत्महत्या की है.” घटना दबौली के बंदर बाबा मंदिर की है. गोविंद नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि दबौली वेस्ट में बंदर बाबा का मंदिर बना है. इसमें बीते कई सालों से राधेश्याम यादव (75) पुजारी थे. पास ही पत्नी सावित्री देवी और चार बेटों महेश, सुरेश, दिनेश और अनिल के साथ रहते थे. रविवार को पुजारी राधेश्याम का शव फंदे पर लटका मिला. इलाके के लोग पूजा करने पहुंचे ताे शिवलिंग के ऊपर घंटे के कुंडे से पुजारी का शव भी धोती के फंदे से लटक रहा था. सूचना पर परिवार के लोग, गोविंद नगर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची.
मंदिर में रखा साउंड सिस्टम (स्पीकर) पर लिखा चंदन से लिखा था कि मैंने सुशील बाजपेई, राजेश सिंह और सुनील शर्मा की वजह से सुसाइड किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि मूर्तियां हटाने को लेकर पुजारी और सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं उनसे विवाद चल रहा था. ये तीनों लोग मंदिर की कुछ मूर्तियों को हटाने की कोशिश कर रहे थे. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही मोहल्ले के लोगों के भी बयान दर्ज किए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.