Kanpur: MLC चुनाव की तैयारियां पूरीं, अब मतदाताओं की बारी, कल मतदान, स्कूल रहेंगे बंद

News

ABC News: स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पोलिंग पार्टियां भी अपने अपने सेंटर में पहुंच गईं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने मतदान केंद्रों का जायजा लेने के साथ कई जगहों पर पैदल मार्च भी किया.

मतदान को लेकर रविवार को आइटीआई पांडुनगर से रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गई. इसको लेकर मतदान कार्मिकों में उत्साह भी देखा गया. बैलेट पेपर से मतदान कराए जाएंगे. स्नातक खंड निर्वाचन और शिक्षक खंड निर्वाचन के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में मतदान होना है. स्नातक निर्वाचन में तीनों जिलों में कुल 2,07,449 मतदाता विधान परिषद सदस्य का चुनाव करेंगे. इनके लिए 252 बूथ बनाए गए हैं. जबकि कानपुर नगर में मतदाताओं की संख्या 1,64,428 हैं, जिनके लिए 183 बूथ हैं.

वहीं, शिक्षक एमएलसी के लिए तीनों जिलों में 19,122 मतदाता वोट देंगे, जिसके लिए कुल 98 बूथ बनाए गए हैं. कानपुर नगर में 11,206 मतदाता हैं. इनके लिए 63 बूथ बनाए गए हैं. वहीं शराब की दुकानें मतदान पूर्ण होने तक बंद करा दी गई हैं.जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्नी लाल ने बताया कि 30 जनवरी, सोमवार को मतदान है. इसमें शिक्षक, शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपने मत का प्रयोग करना है. इसके लिए सभी बोर्ड के विद्यालयों को विशेष आकस्मिक अवकाश की अनुमति प्रदान की गई है. उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को इस आदेश का सख्ती से पालने करने का निर्देश दिया है.

इन पहचान पत्रों से कर सकेंगे मतदान
-आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकाय या निजी औद्योगिक क्षेत्रों के जारी पहचान पत्र आदि।
स्नातक निर्वाचन के लिए
जिला- पुरुष- महिलाएं- कुल मतदाता
कानपुर नगर- 90531-73896- 164427
कानपुर देहात-14049- 7345- 21394
उन्नाव-14457- 8690-23147
कुल- 119037- 89931- 208968
शिक्षक एमएलसी के लिए
जिला- पुरुष- महिलाएं- कुल मतदाता
कानपुर नगर-5516- 5690-11206
कानपुर देहात-1649-427-2076
उन्नाव- 3965- 2155-6120
कुल-11130-8272-19402

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media