Kanpur: सिर्फ ई-बसें ही चलेंगी शहर की सड़कों पर! CNG बस चलेंगी ग्रामीणांचल में

News

ABC News: कानपुर जिले में सिटी ट्रान्सपोर्ट लिमिटेड जल्द ही शहर में चल रही सीएनजी बसों का संचालन बंद कर दी जाएगी. अब केवल शहर में ईं-बसें ही दौड़ती दिखाई देंगी. इसलिए जल्द ही शहर को जल्द ही 100 नई ई-बसों की सौगात मिलेंगी. इस समय चल रही सिटी सीएनजी बसों को ग्रामीण रूट पर डायवर्ट की जायेगी.

कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट लिमिटेड के कार्यकारी महांप्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि शहर में चल रहीं सीएनजी बस 12 साल पुरानी हो चुकी है. इसलिए अब इन्हें ग्रामीण इलाकों मे चलाया जायेगा. दो सालों तक ग्रामीण रूट पर ये बसे चलाने के बाद इन बसों की नीलामी की जायेगी. अभी शहर मे 100 ई-बसें चल रहीं है. शहर में 100 नई बसें और लाईं जायेंगी. कानपुर नगर मे साल 2010 मे 137 सीएनजी बस लाईं गई थी. अब ये 12 साल पुरानी हो गई है. इन बसों मे 100 बसें कानपुर नगर के बिल्हौर , ककवन , बिधनू , शिवराजपुर घाटमपुर सरसौल और कानपुर देहात के मूसानगर और पुंखरायां झींझक रूट पर चलती है. केवल 25 बसें कानपुर नगर के इलाके मे चलाई जा रहीं है. 100 नई ई- बसें बढ़ जाने के बाद शहर में 200 ई- बसें हो जायेगी. शहर के लोगों को इससे लाभ मिलेगा. शहर में जब से ई-बसें चल रही है. उसका रिसपान्स अच्छा मिल रहा है. इसलिए भी सीएनजी बसों की तादाद में इजाफा किया जाना जरूरी है. 100 नई ई-बसों के लिए निदेशालय से बातचीत चल रही है. शहर की बड़ी आबादी को जल्द ही ई -बसें मिलने से खास कर नौकरी पर आने-जाने वालें लोगों को खास फायदा मिलेगा. पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी इससे लाभ होगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media