ABC News: कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल सात जून से शुरू हो सकता है. इसको लेकर लगभग सहमति बन गई है. नया टर्मिनल बनने के बाद यात्रियों को यहीं से उड़ान मिलेगी. इन सबके बीच कानपुर से दिल्ली के बीच फ्लाइट शुरू होने का इंतजार हर कोई कर रहा है.
टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करीब तीन माह में दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि इंडिगो ने एक बड़े प्लेन के साथ्ज्ञ 16 जून से कानपुर से दिल्ली के बीच फ्लाइट का प्रस्ताव दिया है. फिलहाल इंतजार इसके फाइनल शेड्यूल का हो रहा है. शेड्यूल तय होता है कि इससे कानपुर के लोगों को काफी राहत मिलेगी. बता दें कि कानपुर में अर्से से मांग हो रही है कि दिल्ली के लिए जो फ्लाइट मिले, वह सुबह के समय हो, जिससे यहां से यात्री सुबह निकलें और दिल्ली में काम निपटाकर शाम की फ्लाइट से वापस शहर आ जाएं.