ABC News: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के बाद अब कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी उपलब्धियां गिनाई हैं. खासतौर पर कानपुर में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि कानपुर अलीगढ़ सिक्स लेन का लोकार्पण समेत रिंग रोड और अनवरगंज मंधना रेल लाइन के एलीवेटेड कार्य का शिलान्यास भी पीएम मोदी ही करेंगे. अनवरगंज-मंधना रेल लाइन के एलीवेटेड कार्य को लेकर नीति आयोग ने कुछ पेंच फंसाए हैं. उसका भी जल्द हल निकाल लिया जाएगा.
जीटी रोड स्थित होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद सत्यदेव पचौरी ने कानपुर मेट्रो, टूल रूम, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर समेत अन्य कई कार्यों को गिनाया. सांसद ने कहा कि कानपुर में जल्द ही पावर हाउस शुरू होने वाला है. इन सभी कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास पीएम मोदी से ही कराया जाएगा. सांसद पचौरी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. इस दौरान भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने सेंगोल को लेकर विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय और धार्मिक संस्कृति का प्रतीक सेंगोल नेहरू के ड्राइंग रूम या बाथरूम में पड़ा रहता था. लेकिन पीएम मोदी ने उसे भारत की नई संसद में स्थापित करके उसको उचित स्थान दिया. मोदी सरकार के 9 सालों में देश को नई संसद दी. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. उन्होने बताया कि 19 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कानपुर आएंगे.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी