ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) कानपुर में दवा व्यापारी से मारपीट मामले में कई दिनों से चल रहीं राजनीतिक सरगर्मी के बीच अब मामले को शांत करने की पहल शुरू हो चुकी है.
इसको लेकर महापौर प्रमिला पांडेय का कहना है कि कभी कभी जाने अनजाने में लोगों से गलती हो जाती है. उनकी पार्षद बेहद ही सीधी हैं और उनके पति अंकित पर भी आज तक किसी तरह का कोई आरोप नहीं है. वह भी कोई अपराधी नहीं है. महिला पार्षद उनकी बेटी है और इसी तरह सिख परिवार का अमोलदीप भी उनका बेटा है. महापौर ने कहा कि जो भी बवाल हुआ, उसमें दोनों तरफ से कोई ऐसी मंशा नहीं थी लेकिन बिना बात के उसे इतना बड़ा मामला बना दिया गया. महापौर ने कहा कि लोगों ने जबरदस्ती इस मामले को इतना तूल दे दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पार्षद को बुलवाया है, वह उससे बात करेंगी. इसके बाद वह दवा व्यापारी के परिवार से भी मिलेंगी. महापौर ने कहा कि वह कोशिश करेंगी कि दोनों परिवार आपस में बैठकर बातचीत करें, जिससे सभी को एहसास होगा कि जानबूझकर ऐसा करने की किसी की मंशा नहीं थी. महापौर ने कहा कि शहर के लोग उन्हें मां कहते हैं तो ऐसे में मां होने के नाते उनका भी फर्ज है कि सभी लोगों के लिए वह काम करें. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो वह सिख परिवार से खुद माफी मांग कर मामले को खत्म कराने की पहल करेंगी. महापौर ने इस मामले को जल्द से जल्द खत्म कराने का वह प्रयास करेंगी.