ABC News: कानपुर में बुधवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी हिस्ट्रीशीटर शौकत पहलवान की 30 करोड़ की संपत्ति आज जब्त की गई. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा. मुनादी के बाद कार्रवाई की गई. विधायक इरफान और उनके परिवार की कुछ बेनामी संपत्ति सील करने के बाद पुलिस एक बार फिर से गैंगस्टर एक्ट में आरोपी उनके गुर्गे हिस्ट्रीशीटर शौकत पहलवान की ग्वालटोली स्थित संपत्ति को जब्ती की.
#कानपुर
🔷पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी की संपत्ति की जब्त
🔷विधायक गैंग के सदस्य शौकत अली की संपत्ति जब्त
🔷बिल्डिंग की अनुमानित कीमत 30 करोड़ बताई जा गई@IrfanSolanki@samajwadiparty@kanpurnagarpol@Uppolice #irfansolanki #kanpur #UttarPradesh#abcnewsmedia pic.twitter.com/MdGesOJHKS— Abcnews.media (@abcnewsmedia) March 22, 2023
गैंगस्टर एक्ट के तहत कानपुर पुलिस ने मंगलवार को शौकत पहलवान की CBCID दफ्तर वाली बिल्डिंग सीज कर दिया. पुलिस अब तक इरफान और उसके गैंग की 80 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज कर चुकी है. जल्द ही गैंगस्टर में जोड़े गए नए अपराधी अज्जन, मन्नू और भोलू की भी करोड़ों की प्रॉपर्टी सीज की जाएगी. सपा विधायक समेत आठ लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान समेत आठ लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. अब गैंगस्टर में शामिल सभी आरोपियों की 14-ए के तहत काली कमाई से बनाई गई अकूत संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत बुधवार को गैंगस्टर शौकत पहलवान का ग्वालटोली स्थित सीबीसीआईडी वाली बिल्डिंग भी सीज कर दी गई. इसी बिल्डिंग में CBCID का दफ्तर भी है. लेकिन सीबीसीआईडी के दफ्तर को सीज नहीं किया गया है. इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी गई है.
🔷एसीपी की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स के साथ की गई कार्रवाई
🔷 ग्वालटोली के शूटरगंज एरिया में बनी है बिल्डिंग@IrfanSolanki@samajwadiparty@kanpurnagarpol@Uppolice #irfansolanki #kanpur #UttarPradesh#abcnewsmedia pic.twitter.com/yBiQXb3c74
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) March 22, 2023
कानपुर पुलिस इरफान और उसके गैंग की करीब 80 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज कर चुकी है. इसके साथ ही ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अभी करीब 200 करोड़ की संपत्ति सीज करना बाकी है. जो पुलिस चिह्नित करके सूचीबद्ध कर चुकी है. गैंग लीडर इरफान के साथ गैंगस्टर एक्ट में उनके भाई मो. रिजवान, मो. शरीफ, इसराइल आटेवाला, शौकत पहलवान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. बाद में हाजी अज्जन, पार्षद मन्नू रहमान और पूर्व पार्षद मुर्सलीन उर्फ भोलू का नाम गैंगस्टर एक्ट के मामले में जोड़ा गया. विधायक के लिए काम करने वाले अज्जन, भोलू और मन्नू के पास भी करोड़ों की संपत्ति सामने आई है. जल्द ही इसमें शामिल अन्य आरोपियों की भी संपत्ति सीज की जाएगी. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हाजी अज्जन फतेहपुर का अपराधी है. उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री है.
पुलिस से बचने के लिए इरफान की शरण में कानपुर पहुंचा. इसके बाद इरफान का कारोबार देखते देखते हाजी अज्जन भी करोड़ों का मालिक और शहर का नामी बिल्डर बन गया. हाजी अज्जन के पास कानपुर से लेकर फतेहपुर तक करोड़ों की जमीन, दुकान और मकान हैं. इसी तरह पार्षद मन्नू रहमान और पूर्व पार्षद मुर्सलीन उर्फ भोलू इरफान की काली कमाई को अपने नाम से अपार्टमैंट, बिल्डिंग समेत अन्य जगह खपाकर करोड़पति हो गए. विधायक ने इन दोनों के नाम करोड़ों रुपए की संपत्तियां खरीदी हैं. पुलिस ने तीनों के पास से करोड़ों की संपत्तियां चिह्नित की .