ABC News: कानपुर में युवक के साथ मॉल में ड्यूटी करके घर लौट रही युवती के साथ न केवल लूट हुई थी बल्कि चारों बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप भी किया था. मामले में युवती और उसके मित्र ने लोकलाज के डर से पुलिस को गैंगरेप की घटना नहीं बताई थी लेकिन जब उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा हुआ तब उन्होंने पूरी सच्चाई बताई.
इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार में से तीन बदमाशों को धर दबोचा है. एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में युवक और युवती से लूट की घटना हुई थी. उस समय पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की थी. पुलिस की सक्रियता देखकर जब युवती को भरोसा हुआ तो उसने बताया कि चारों बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप भी किया था. इस पर पुलिस ने तफ्तीश और तेज कर दी. एडीसीपी साउथ ने बताया कि मामलें में सेन पश्चिम पारा और सर्विलांस टीम ने तेजी से कार्य करते हुए चार में से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने लूट के इरादे से ही प्रेमी युगल को रोका था. इस दौरान सूनसान क्षेत्र देखकर उन्होंने युवती से गैंगरेप किया. उन्होंने बताया कि फरार चौथे अभियुक्त की भी तेजी से तलाश की जा रही है.