Kanpur Dehat: आगरा-कानपुर इंटरसिटी के नीचे सवा घंटे फंसी रही महिला, मौत

News

ABC News: कानपुर देहात के रुरा कस्बा में रेलवे के पश्चिमी केबिन के पास एक महिला आगरा-कानपुर इंटरसिटी की चपेट में आ गई. महिला के करीब सवा घंटे तक ट्रेन के नीचे फंसी रही. जानकारी के अनुसार, रेलवे लाइन पार करने के समय हादसा हुआ.

सूचना पर पहुंचे आरपीएफ कर्मियों ने पुलिस और राहगीरों की मदद से ट्रेन को आगे-पीछे कराकर किसी तरह महिला को ट्रेन के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान डाउन लाइन पर ट्रेन खड़ी रही. ललपुरवा बनीपारा में रहने वाली पान कुंवारी (55) सोमवार को धनीरामपुर गांव रिश्तेदार पांडे नायक के घर आई थीं. शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे सिंकदरा के खिरवां गांव अपनी बेटी रानी के घर जाने के लिए निकलीं थी. सुबह करीब दस बजे पान कुंवारी रुरा स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास पहुंची. उस वक्त आगरा से कानपुर की तरफ आ रही इंटरसिटी के चलते क्रॉसिंग का फाटक बंद था. इसके चलते फाटक के निकलकर पान कुंवारी रेलवे लाइन पार कर रही थी. तभी डाउन लाइन पर आई इंटरसिटी की चपेट में आ गईं और ट्रेन के नीचे फंस गई. राहगीरों के शोर मचाने पर पायलट ने ट्रेन रोक दी. सूचना पर पहुंचे आरपीएफ कर्मियों ने क्रासिंग के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व राहगीरों की मदद से पान कुंवारी को बाहर निकलवाया. इसके बाद उसे एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे हुकुम सिंह ने शव की पहचान मां पान कुंवारी के रूप में की. रूरा स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार महिला के करीब सवा घंटे तक आगरा इंटरसिटी डाउन लाइन पर खड़ी रही. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media