ABC News: कानपुर देहात के बिरहुन में द्वारचार के दौरान डांस कर रहे दूल्हे की छोटे भाई की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन वधू पक्ष के लोगों ने रस्मे निभाकर दुल्हन को विदा कर दिया. बिरहुन गांव निवासी अवध किशोर तिवारी की बेटी प्रियांशी का विवाह शिवली थाना क्षेत्र के नुनारी बहादुरपुर गांव निवासी विनोद कुमार उर्फ गुड्डू अवस्थी के बेटे प्रभात उर्फ रामजी के साथ 22 फरवरी को होना निश्चित हुआ था.
बुधवार रात बरात बिरहुन गांव पहुंची. जनवासे में नाश्ता करने के बाद बराती डीजे बैंड की धुनों पर थिरकने लगे. इसी दौरान द्वारचार रस्म के समय दूल्हे का सबसे छोटा भाई राहुल उर्फ शीबू को डांस करते समय सीने में तेज दर्द हुआ इसके बाद वह बेसुध होकर गिर पड़ा राहुल को बेसुध पड़ा देख परिजन आनन-फानन सीएचसी ले गए. वहां ईएमओ डॉ. बृजेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन विश्वास न होने के कारण हृदय रोग संस्थान कानपुर ले गए लेकिन वहां भी डाक्टरों ने मृत बताया. इधर शादी समारोह में दूल्हे की भाई की मौत की खबर पाकर कोहराम मच गया. मंगल गीत गा रही महिलाएं बिलखने लगीं. मृतक के भाई आशीष ने बताया कि राहुल स्नेहलता डिग्री कॉलेज रसूलाबाद में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था. दुल्हन के पिता अवध किशोर ने आनन फानन रस्म अदायगी कर गुरुवार सुबह 4:00 बजे बेटी प्रियांशी को विदा कर दिया. अनहोनी घटना से दूल्हा रामजी व पिता विनोद अवस्थी, मां मीना देवी, बहन अलका, भाई आशीष आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है.