ABC News: कानपुर के ककवन थानाक्षेत्र में एक महिला की हत्या कर उसका शव जमीन में गाड़ दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला की हत्या उसके पति ने की है. इसके बाद जमीन में शव दफनाकर वह फरार हो गया है. रविवार को जब घर से दुर्गंध आना शुरू हुई तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, सूचना पर आला अफसरों के साथ फोर्स, फोरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वॉयड भी पहुंचा. पुलिस ने शव को जमीन खुदवाकर निकलवाया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने का यह मामला ककवन थानाक्षेत्र के उठ्ठा गांव से जुड़ा हुआ है. रविवार को यहां पर एक घर के पास से काफी तेज बदबू आने पर पहले ग्रामीणों ने किसी जानवर के मरने की आशंका जाहिर की लेकिन जब खोजबीन पर कुछ नहीं मिला. तो एक जगह जमीन पर जाकर सभी की नजर टिक गई. यहां पर जब खुदाई की गई तो एक शव जमीन में दिखाई दिया. इसके बाद तो ग्रामीण दहशत में आ गए. तुरंत कंट्रोल रूम के जरिए इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर डीसीपी वेस्ट समेत फोर्स आदि पहुंचा. पुलिस अफसरों की मौजूदगी में यहां पर जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव किसी महिला का है. इस पर जब पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की तो बताया गया कि जिस घर में जमीन में गड़ा हुआ शव मिला है, वह घनश्याम शुक्ला नाम के शख्स का है. घनश्याम शुक्ला कानपुर में रहकर हलवाई का काम करता है. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर वह अपनी महिला मित्र के साथ गांव आता था और उसे अपनी पत्नी के रूप में बताकर कई दिन यहां पर रहता था. ग्रामीणों ने महिला का नाम अंजली बताया है. ग्रामीणों का दावा है कि जब घनश्याम ने घर में बदबू आने और अंजली के न होने को लेकर पूछा गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, उसके बाद वह मौके से भाग गया. डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमॉर्टम में पता चलेगा कि इसका जेंडर क्या है और मृत्यु की क्या वजह है. इसके अलावा कितने दिन पुराना शव है इस बारे में भी पोस्टमॉर्टम रिपेार्ट से पता चलेगा. घनश्याम शुक्ला की भी तलाश कराई जा रही है.