ABC News: पनकी मे प्राइवेट कंपनी से काम कर वापस लौट रहा युवक घर से थोड़ी दूर पर सड़क किनारे अचेत पड़ा मिला. जिसे पुलिस लाला लाजपत राय अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही ममले की जानकारी पर पहुंचे परिवारीजनों ने बाई और कान के नीचे घाव देख युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
पनकी के सरायमीता निवासी नूर मोहम्मद का 35 वर्षीय बेटा मोहम्मद आजम इलेक्ट्रॉनिक मोटर कंपनी में काम करता था. परिवार में पत्नी परवीन व 6 वर्षीय बेटी आयु है. मंगलवार देर रात सरायमीता हाईवे किनारे मोहम्मद आजम लहूलुहान हालत में अचेत पड़ा मिला. राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल पड़े मोहम्मद आजम को लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) लेकर गई, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं,मामले की जानकारी पर पहुंचे भाई सफीक, अनीश व असलम ने मृतक की बाई ओर कान के नीचे गहरा घाव देख उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोहम्मद आजम की गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि परिवारी जनों ने पोस्टमार्टम के बाद तहरीर देने की बात कही है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.