Kanpur: 24 को होगा CSJM University का दीक्षांत समारोह, राधा को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक

News

ABC News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 24 मार्च को होगा. राजभवन की ओर से दीक्षांत की नई तिथि जारी हो गई है. दीक्षांत समारोह में डिग्री और पदक वितरित किए जाएंगे. पदक लेने वाले छात्रों की फाइनल सूची जारी हो गई है. बीएड की छात्रा राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.


इससे पहले दीक्षांत 16 फरवरी को प्रस्तावित था, जिसे स्थगित कर दिया गया था. 24 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. दीक्षांत समारोह का आयोजन विवि के ऑडिटोरियम में होगा, जिसका नाम बदलकर वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई कर दिया गया है. राज्यपाल ऑडिटोरियम का उद्घाटन भी करेंगी. विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि इसी दिन अमृत सरोवर का भी शुभारंभ किया जाएगा. दीक्षांत समारोह से एक हफ्ते पहले विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. इसमें दीक्षा उत्सव के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा पर भाषण, पारंपरिक खेलकूद आदि आयोजन होंगे. उन्नाव के रघुराजा राम गोपाल महाविद्यालय की छात्रा राधा को 97.54 फीसदी अंक मिले हैं.  कुलाधिपति स्वर्णपदक के साथ ही राधा को कुलाधिपति रजत पदक (छात्रा वर्ग के लिए), बीएड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कुलाधिपति कांस्य पदक, शिक्षा संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कुलपति स्वर्ण पदक और एक प्रायोजित पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, एमएड की छात्रा अनीता को कुलाधिपति रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा. इटावा के चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज की छात्रा अनीता को 91.30 फीसदी अंक मिले हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media