जुलाई 2023 में बन जाएगा कानपुर कन्वेंशन सेंटर, 80 करोड़ से चुन्नीगंज में हो रहा निर्माण

News

ABC NEWS: कानपुर के चुन्नीगंज में बनाए जा रहे कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ 15 अगस्त 2023 को कर दिया जाएगा. इससे पहले जुलाई माह में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. गुरुवार को कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करने चुन्नीगंज पहुंचे मंडलायुक्त डा. राज शेखर ने यह जानकारी दी.

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि 80 करोड़ की लागत से बन रहे कन्वेंशन सेंटर का अब तक 35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. जुलाई 2023 में इसका काम पूरा हो जाएगा. यह भवन कमल के फूल की थीम पर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर भवन को ख्याति दिलाने के लिए अधिकारियों की टीम ने कड़ी मेहनत की है. बरसात के चलते कार्य कुछ दिनों के लिए ठप हो गया था, लेकिन अब फिर इसने रफ्तार पकड़ी है.

खासियत एक नजर में

16000 वर्ग फुट में एक प्रदर्शनी हाल

12000 वर्ग फुट में दूसरा प्रदर्शनी हाल

300 लोगों की क्षमता वाला मीटिंग हाल

100 लोगों की क्षमता वाले तीन बड़े कक्ष

06 गेस्ट रूम, दो सुइट

8000 वर्गफुट में फूडकोर्ट

68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग

08 व्यावसायिक दुकानें

08 लिफ्ट और चार एस्केलेटर

कन्वेंशन सेंटर के बारे में खास बातें

– एचबीटीयू परियोजना के आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चर ड्राइंग की नियमित जांच कर रहा है.

– बेहतर रख रखाव और गुणवत्ता पूर्ण संचालन के लिए कन्वेंशन सेंटर को पीपीपी माडल पर संचालित किया जाएगा। इसके लिए आईआईएम इंदौर की एडवाइजरी को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

– भवन को अंतिम रूप देने के लिए अक्टूबर माह के अंत तक नगर आयुक्त निविदाएं मांगेंगे.

– भवन के सीवेज लोड व सीवर की मेन लाइन से कनेक्टिविटी के लिए जल निगम व जलकल विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण कर संयुक्त रिपोर्ट देगी.

– प्रबंध निदेशक केस्को इस परियोजना के लिए लोड चार्ट तैयार कर सबस्टेशन/ट्रांसफार्मर स्थापित करने का प्रस्ताव एक सप्ताह में देंगे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media