ABC News: होली से पहले रसोई गैस के दाम बढ़ने के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में शहर, दक्षिण और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी से जुड़े लोग थे. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भीषण महंगाई के दौर में 50 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़ने से जनता की कमर टूट गयी. उज्ज्वला योजना में मुफ्त सिलेंडर पाने वाले अब इन्हें भरा नहीं पा रहे हैं.
तिलकहाल से महंगाई विरोधी मार्च निकालते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लेकर रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का विरोध कर रहे थे. शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि सरकार बेलगाम हो गई है. 2014 में यूपीए सरकार में 400 रूपये में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर दिन प्रतिदिन मूल्यवृद्धि के अंतर्गत आज 1100 रुपए तक पहुंच गया. ग्रामीण अध्यक्ष अमित पांडे, दक्षिण अध्यक्ष हरिकिशन भारती, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी एआईसीसी सदस्य विकास अवस्थी और मदन मोहन शुक्ला पीसीसी सदस्य दिलीप शुक्ला ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को आम जनता पर जुल्म करने वाली सरकार बताते हुए आम जनता से आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी के विरोध में आंदोलन लगातार चलता रहेगा.