ABC News: पार्षदी के चुनाव नजदीक आते ही पॉलिटकिल पार्टियों ने जनसमस्याओं को लेकर मोर्चा खोल दिया है. विभागों को घेरने और लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए शनिवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बढ़ रहे डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों को लेकर दबौली मोड़ पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने मच्छरदानी लेकर पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। वहीं सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कार्यक्रम का संचालन कर रहे विकास अवस्थी ने कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द इन बीमारियों को लेकर उचित व्यवस्था नहीं करेगी तो आगे उग्र प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन के दौरान पार्षद जेपी पाल, आदर्श दीक्षित, पार्षद संजीव मिश्रा, दिनेश पांडे, नरेंद्र सिंह, संगीत तिवारी, कार्तिक तिवारी, सतीश सिंह भी मौजूद रहे. दबौली से गुजैनी जाने वाली सड़क पर गुजैनी नहर पुल के पास बीच सड़क में नगर निगम द्वारा कूड़ाघर बनाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कूड़े के ऊपर खड़े होकर नारेबाजी की.