Kanpur: थानेदार पर भड़के BJP विधायक अभिजीत सिंह सांगा, बोले-यहां का विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा

News

ABC News: बिठूर विधानसभा से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा एक बार फिर से चर्चा में हैं. रविवार को उनके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसमें एक वीडियो में वह साढ़ के थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला से नाराजगी जता रहे हैं.

बताया जा रहा है कि विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने साढ़ के थाना प्रभारी को भरी भीड़ में फोन लगाया. विधायक ने कहा कि नरक बना दिया है पूरे क्षेत्र को… कुढ़नी में चेकिंग के नाम पर पूरा नाश करे पड़े हो. पब्लिक परेशान है पूरी. मैकेनिक के यहां गाड़ी खड़ी है उसका चालान, पब्लिक सड़क पर उतर आएगी तब तुम लोग मानोगे क्या…? अरे बिना नंबर की गाड़ियां हैं उसको चेक करो. मैकेनिक के यहां कोई गाड़ी खड़ी है उससे पूछ लो. विधायक ने कहा कि सब्जी लेने कोई गांव का आदमी जा रहा है, उसको नरक मचाए पड़े हो. देखों ऐसे चलेगा नहीं… ठीक है. यहां का विधायक मैं हूं. इतना समझ लेना कि सुधार देंगे ढंग से… सुधर जाओ. आज मैं आखिरी बार बता रहा हूं, एक हफ्ते का समय है. साढ़ क्षेत्र को सुधार पाओ तो सुधार लो, नहीं तो अपनी उलटी गिनती शुरू कर लो.

इसके बाद विधायक ने उसी जगह पर बैठकर दूसरा फोन ACP घाटमपुर दिनेश शुक्ला को लगाया. ACP से फोन पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि मामला आपका अनकंट्रोल है बिल्कुल. लूट मची है. आप करा पाइए करा लीजिए. मैं अगले शनिवार को आऊंगा और थाने में बैठूंगा. पूरी पब्लिक को बुला रहा हूं. जहां-जहां से लूट मची है. एक संजीव दरोगा है, 50 हजार रुपए लेकर एफआर लगाई. जबकि दो भाइयों के विवाद में लूट का मुकदमा लिखा, जो तिवारी लोग हैं. दो भाई आपस में लूट करेंगे. सगे भाई हैं, ये महीने-दो महीने पहले मुकदमा लिखा गया था. बाद में एफआर लगवाई 50 हजार रुपए ले लिया. विधायक ने कहा कि सरकार हमारी है तो ये मतलब नहीं है कि सबको लूटने का लाइसेंस दे देंगे. पुलिस लूट मचाएगी तो ये मैं होने नहीं दूंगा. मैं कस्बे में बैठा हूं, सौ-सवा सौ आदमी घेरे हैं बताइए मैं क्या जवाब दूं. आपसे मैं कह रहा हूं, शनिवार तक देख लीजिए…नहीं तो मैं खुद थाने में बैठूंगा. लेकिन, गंदगी नहीं होने दूंगा क्षेत्र में.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media