ABC News: कानपुर में भाजपा पार्षदों से जुड़े विवादों की फेहरिस्त में एक और कड़ी जुड़ गई है. सोशल मीडिया पर एक और भाजपा पार्षद का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो चकेरी थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है.
तीन मिनट 41 सेकेंड के वायरल वीडियो में सनिगवां से भाजपा पार्षद एक अधेड़ से अभद्रता करते हुए देखे जा सकते हैं. बातचीत और विवाद के दौरान भाजपा पार्षद का एक समर्थक अधेड़ के साथ खड़े शख्स को थप्पड़ भी मारता है. वहीं, पार्षद भी संबंधित शख्स और अधेड़ से गाली गलौच और अभद्रता करते हुए देखे जा सकते हैं. पूरे वीडियो में पार्षद अधेड़ के साथ अभद्रता करते हुए देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हालांकि, एबीसी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि फ्री सिगरेट न देने पर पार्षद ने अधेड़ के साथ अभद्रता और मारपीट की. वहीं, इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आयी. पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया. दोनो पक्षों ने सुलह समझौता दाखिल किया है. कोई भी पक्ष पुलिस कार्रवाई नहीं चाहता है.
भाजपा पार्षद का एक और वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो के बाद भाजपा पार्षद भवानी शंकर राय का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. वायरल वीडियो में भाजपा पार्षद भवानी शंकर पुलिस कर्मी से अभद्रता करते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि पार्षद ने चालान काटने पर चौकी में घुसकर दारोगा से अभद्रता की थी. हालांकि, पूर्व में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि एबीसी न्यूज नहीं करता है.