ABC News: 3 दिन बाद शहर की 20 लाख आबादी को पानी सप्लाई शुरू कर दिया गया है. झकरकटी बस अड्डे पर मेट्रो अंडरग्राउंड स्टेशन का काम चल रहा है. पानी की पाइप लाइन काम में बाधा बन रही थी। ऐसे में शिफ्ट करने का काम किया जा रहा था. शुक्रवार को दोपहर तक काम पूरा कर लिया गया. दोपहर से बेनाझाबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू कर दिया गया था और शाम को समय से पानी सप्लाई कर दिया गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
20 लाख आबादी के सामने जलसंकट बना हुआ था. लोगों का नहाना-खाना तो मुश्किल हुआ ही पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा था. स्थिति यह हो गई कि हैंडपाइपों से लेकर सबमर्सिबल पंपों और जलकल द्वारा विभिन्न इलाकों में भेजे गए 40 टैंकरों से पानी लेने के लिए लाइन लगी हुई थी. टैंकर भी नाकाफी साबित हो रहे थे. झकरकटी में मेट्रो स्टेशन के निर्माण की वजह से पाइप लाइन की शिफ्टिंग और बेनाझाबर में पाइप लाइन जोड़ने के लिए प्लांट को बंद किया गया था. बेनाझाबर का काम पूरा हो चुका है, दोपहर तक झकरकटी का काम भी पूरा कर लिया गया. बुधवार की शाम को ही प्लांट बंद कर दिया गया था.