ABC News: पुलिस के साथ बादशाहीनाका में निराश्रित गोवंश को पकड़ने गई नगर निगम टीम पर हमला करने के मामले में FIR दर्ज की गई है. नगर निगम कर्मचारियों द्वारा काम ठप करने की चेतावनी देने के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की. भाजपा जिला मंत्री ऋचा सक्सेना समेत 5 महिलाओं पर एससी-एसटी एक्ट समेत नामजद एफआईआर गंभीर धाराओं में दर्ज की गई है.

एफआईआर दर्ज होने के बाद कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्र रमाकांत मिश्रा ने नगर निगम के कैटिल कैचिंग दस्ते पर हमला करने वालों पर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से भाजपा नेता भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने में जुट गए हैं. गौरतलब हो कि सड़कों पर घूम रहे गोवंश को पकड़ने के लिए 1 फरवरी को नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते और कैटिल कैचिंग दस्ते ने पुलिस के साथ अभियान चलाया था. अभियान में करीब 15 गायों को पकड़ा गया था. हंगामा कर रोड जाम कर दी थी. इसी बीच चंद्रकांत द्विवेदी, जिला मंत्री ऋचा सक्सेना, सोनी जायसवाल, प्रिया यादव, शिवानी यादव समेत 4 से 5 महिलाओं ने टीम पर हमला कर दिया. पशु चिकित्साधिकरी डा. आरके निरंजन और प्रवर्तन प्रभारी आलोक नारायण के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने इसका फुटेज भी बरामद किया है. पुलिस ने 1500 रुपए लूट के साथ ही राजकीय कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति नष्ट करने, धक्कामुक्की, मारपीट, गाली-गलौज समेत एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की है.