ABC News: रामचरित मानस पर दिए गए बयान के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का विरोध तेज हो गया है. कानपुर में एक दिन में मौर्या के खिलाफ 11 ज्ञापन अलग-अलग संगठनों ने पुलिस कमिश्नर को सौंपे हैं. मंगलवार को श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष ने मौर्या का मुंह काला करने पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.
पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सर्वेश शुक्ला ने बताया कि राम हमारे आराध्य हैं. उनका ये बयान हर हिंदू के लिए बेहद कष्टदायी है. उन्होंने धार्मिक भावनाएं आहत की हैं. जो भी स्वामी प्रसाद मौर्या के चेहरे पर कालिख पोतेगा, उसे 1 लाख रुपए का नगद इनाम समिति की तरफ से दिया जाएगा. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता ने भी ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर स्वामी प्रसाद मौर्या पर कार्रवाई की मांग की है. अंकित ने मांग करते हुए कहा कि हिंदू समाज में रामचरित मानस पूजनीय ग्रंथ है. उनके द्वारा दिए गए बयान से हिंदुओं में आक्रोश है. मामले में ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ज्ञापनों के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.