ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- तीन महीने में देश की राजधानी से जुड़ेगा Kanpur

News

ABC News: कानपुर में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शुभारंभ पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वस्त किया कि आने वाले दो से तीन महीने में इस शहर को देश की राजधानी से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में पंतनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती से भी कानपुर को जोड़ा जाएगा.


कानपुर में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शुभारंभ पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि आज कानपुर के लोगों की आंखों में नई चमक दिख रही है. उन्होंने कहा कि जिस कानपुर में 2014 में हर हफ्ते केवल 4 विमान आते थे, 600% बढ़ोतरी के आधार पर अब 28 विमान आते हैं. इसी तरह आगरा में 34 विमान और गोरखपुर में 106 विमानों का प्रति सप्ताह आवागमन होता है.


उन्होंने कहा कि अगले 3 सालों में यूपी में 11 और हवाई अड्डे शुरू होंगे. यूपी में कुल 22 एयरपोर्ट संचालित होंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है. उत्तर प्रदेश अब विश्व पटल पर उभर रहा है. यूपी में अब 1595 विमानों का आवागमन होता है. उन्होंने कहा कि कानपुर का एयरपोर्ट अब 16 गुना बड़ा हो गया है, यहां पर अब प्रति वर्ष 10 लाख यात्री आवागमन कर सकेंगे. नए टर्मिनल से कानपुर समेत आसपास के आठ जिलों को फायदा मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में नागर विमानन क्षेत्र का लोकतांत्रिकरण हो रहा है.


रिपोर्ट: सुनील तिवारी

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media