ABC News: विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच हमेशा से ही एक अच्छा बॉन्ड देखने को मिला है. दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं. विराट कोहली अक्सर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए पाए जाते हैं. IPL 2023 में बीते सोमवार 17 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया, जिसमें RCB को 8 रनों से शिकस्त मिली. इस मैच के हार के बाद RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी क साथ एक तस्वीरे शेयर कर सभी का दिल जीत लिया.
View this post on Instagram
चेन्नई के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के गले लगते हुए दिख रेह हैं. तस्वीर को शेयर विराट ने कैप्शन में लाल और पीला दिल का इमोजी बनाया. उन्होंने दोनों इमोजी के बीच प्लस का निशान भी बनाया. फोटो में कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को टैग भी किया. कोहली द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ देर पहले ही शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 20 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
The chat and fun between MS Dhoni and Virat Kohli. This is beautiful.
Video of the day!pic.twitter.com/qZ8T9Qiin3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2023
वहीं अब तक 50 हज़ार से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “इंटरनेट पर आज की बेस्ट सर्वश्रेष्ठ तस्वीर.” इसके अलावा कई फैंस ने कमेंट में ‘महीरात’ लिखा. एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “यही वजह है कि मैं अपने इंटरनेट के बिल का भुगतान करता हूं.” इसी तरह से अलग-अलग यूजर्स ने फोटो पर प्यार बरसाया. चेन्नई के खिलाफ मैच हारने के बाद आरसीबी ने इस सीज़न का तीसरा मैच गंवा दिया. बेंगलुरु ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिमसें टीम को 2 में जीत मिली है. टीम ने पहला मैच मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से जीता था. इसके बाद टीम ने केकेआर के खिलाफ 81 रनों से और लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट से दो लगातार मैच गंवाए थे. फिर टीम ने दिल्ली को 23 रनों से शिकस्त दी थी और टीम को सीएसके के खिलाफ 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.