IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने फेंकी ऐसी गेंद, मार्कस स्टोयनिस के स्टंप्स उड़े, आंखों पर नहीं हुआ यकीन

News

ABC News: रवींद्र जडेजा को क्यों क्रिकेट का रॉकस्टार कहा जाता है इसका सबूत उन्होंने लखनऊ में दे दिया. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर ने कमाल ही कर दिया. रवींद्र जडेजा ने ये कमाल अपनी एक गेंद से दिखाया. ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि दुनिया का कोई बल्लेबाज उसके आगे नहीं ठहर पाता. जडेजा की इस गेंद का सामना मार्कस स्टोयनिस ने किया और ये खिलाड़ी पलभर में पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गया.

रवींद्र जडेजा की इस गेंद को आईपीएल की बेस्ट गेंद कहा जा रहा है.रवींद्र जडेजा ने ये गेंद लखनऊ की पारी के 7वें ओवर में फेंकी. जडेजा की ये गेंद लेग स्टंप पर गिरी और इसके बाद बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उड़ गया. जडेजा की ये गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई जिसके बाद स्टोयनिस का ऑफ स्टंप उड़ गया. स्टोयनिस अपना विकेट उड़ने के बाद बेहद हैरान नजर आए.उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो बोल्ड हो गए हैं.बता दें रवींद्र जडेजा का बल्ला इस सीजन खामोश रहा है लेकिन वो गेंद से गरदा मचा रहे हैं. जडेजा 9 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.50 रन प्रति ओवर है. बल्ले से जरूर उनका प्रदर्शन औसत से भी कम रहा है. वो 7 पारियों में 18.40 की औसत से 92 रन ही बना सके हैं. खैर जडेजा बल्ला नहीं तो गेंद से अपना असर छोड़ रहे हैं. बता दें लखनऊ की पिच पर चेन्नई के स्पिनर्स ने कमाल ही कर दिया. मोईन अली ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. खबर लिखे जाने तक महीश तीक्षणा ने भी 2 ओवर में महज 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट हासिल किया. लखनऊ की टीम ने 9.4 ओवर में ही 44 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे.बड़ी अजीब बात है कि इतना अच्छा बैटिंग लाइन अप होने के बावजूद लखनऊ की टीम अपने घर पर स्पिन फ्रेंडली विकेट बना रही है. इस रणनीति से उसके बड़े हिटर्स काइल मेयर्स, स्टोयनिस और पूरन ही नहीं चल रहे हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media