ABC News: चीन, अमेरिका, जापान समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भारतीय सेना ने भी अलर्ट जारी किया है. भारतीय सेना ने अपने सभी जवानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही इन जवानों के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.
इस दिशानिर्देश के तहत सभी लक्षण वाले जवानों की कोरोना जांच की जाएगी और पॉजिटिव पाए जाने पर सात दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा. मध्यम से गंभीर बीमारी वालों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. एडवाइजरी में कर्मियों को फेस मास्क का उपयोग करने, विशेष रूप से बंद और भीड़भाड़ वाले स्थानों में शारीरिक दूरी का अभ्यास करने जैसे सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए कहा गया है. हाथ धोने और हैंड सैनिटाइजर के उपयोग सहित नियमित रूप से हाथ की स्वच्छता पर जोर देने के लिए कहा गया है. बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे को 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देशभर में कोरोना की वजह से नौ मौतें हुईं. वहीं पिछले 24 घंटों में 176 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. मौजूदा समय में कोरोना वायरस से भारत की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है.