ABC News: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 63.5 ओवर में 177 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया. कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली.
इसके पहले पहले दिन का पहला सेशन मिला जुला रहा. इसमें 76 रन बने और दो विकेट भी गिरे. मैच की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 2 रन पर दो झटके दिए. यहां ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर एक-एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ऐसे में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. दूसरा सेशन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा. रवींद्र जडेजा ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए.
लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 98 रन बनाने में 6 विकेट और गंवा दिए. चाय काल तक टीम का स्कोर 174/8 हो गया. 109 रन पर 5वां विकेट गंवाने के बाद एलेक्स कैरी और हैंड्सकॅम्ब ने अपनी टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया. चायकाल के तुरंत बाद जडेजा और अश्विन ने एक एक विकेट लेकर कंगारूओं की पहली पारी का अंत कर दिया.