ABC NEWS: मौसम बदलने का साथ ही बीमारियां भी पांव पसार रही हैं. दीपावली की तीन दिन की छुट्टियों के बाद कानपुर के LLR अस्पताल की ओपीडी खुली तो वायरल बुखार और डेंगू के लक्षण वाले मरीजों का तांता लग गया. एलएलआर अस्पताल की इमरजेंसी और मेडिसिन ओपीडी मरीजों से पटी रही. इसमें से 90 प्रतिशत मरीज बुखार और डेंगू जैसे लक्षण के रहे. बुखार व गंभीर लक्षणों वाले 73 मरीजों को देर शाम तक इमरजेंसी में भर्ती किया गया.
शुक्रवार सुबह से दोपहर तक ओपीडी मरीजों से भरी रही. सिर्फ पांच घंटे में 3979 मरीजों ने दिखाने के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें सबसे अधिक मरीज मेडिसिन ओपीडी में देखे गए। मेडिसिन ओपीडी में प्रो. सौरभ अग्रवाल एवं प्रो. एसके गौतम ओपीडी में दो से ढाई बजे तक मरीजों से घिरे रहे. मेडिसिन ओपीडी में 753 मरीज देखे गए, उसमें से 630 मरीज बुखार के रहे. उसमें डेंगू के लक्षण वाले मरीज अधिक थे.
प्रो. सौरभ अग्रवाल ने बताया कि डेंगू के लक्षण वाले मरीज अधिक रहे. बिना टेस्ट के डेंगू की पुष्टि नहीं की जा सकती है, इसलिए 57 मरीजों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलाजी विभाग की लैब भेजे गए हैं. इनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी. वायरल, डेंगू के लक्षण, मस्तिष्क ज्वर के लक्षणों वाले मरीज 90 प्रतिशत रहे. इसके अलावा निमोनिया व पेट की समस्या के मरीज भी रहे.